श्री प्रेमराज गणपतराज बोहरा धर्मपाल जैन छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों की समुचित व्यवस्था हेतु इस वर्ष आनन्द मिति के नाम से एक योजना प्रारंभ की गई है इसके अन्तर्गत दानदाता को किसी भी अवसर पर यथा जन्मदिन, जन्मोत्सव, स्वर्णसीढी आरोहण, पुण्यतिथि आदि पर 5,000/- रू. एकमुश्त प्रदान करने होंगे। जिस पर 15 वर्षो तक निर्धारित तिथि पर उनकी और से नाश्ता भोजन आदि प्रदान किया जायेगा। साथ ही साथ सूचना पट्ट पर भी उनका नाम अंकित किया जायेगा।
आचार्य प्रवर 1008 श्रीरामलाल जी म.सा. रात्रिविश्राम हेतु विराजित
आचार्य प्रवर 1008 श्रीरामलाल जी म.सा. रात्रिविश्राम हेतु विराजित
सदस्य ख़ोज़
सदस्य ख़ोज़
यदि आप अपना प्रोफ़ायल साधुमार्गी वेबसाइट पर दिखाना चाहते हैं या पहले से बने प्रोफ़ायल में किसी प्रकार का परिवर्तन चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें।